झारखंड : आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो अपने राजनीति करियर में दो बार विधानसभा चुनाव हार चुके हैं. अब उनकी हार के बाद सभी सरकारी सुविधाओं पर भी ग्रहण लगता जा रहा है. उन्हें कांके रोड में सरकारी बंगला सरकार की ओर से मुहैया कराया गया था. अब उस बंगले को वे खाली कर देंगे. इसके लिए उन्हें 15 अप्रैल तक का अल्टीमेटम दिया गया है. इस बंगले में वे पिछले 15 सालों से रह रहे थे. अब इस आवास पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन रहेंगे.
आदर्श नगर होगा नया ठिकाना
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो सरकारी बंगला खाली करने के बाद नया ठिकाना बुकरू के आदर्श नगर को बनाएंगे. मीडिया रिपोट्स के अनुसार 15 अप्रैल को वे अपना बंगला हैंडओवर करेंगे.
भवन निर्माण विभाग ने भेजा नोटिस
भवन निर्माण विभाग की ओर से आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो को नोटिस भेजकर कहा है कि यह बंगला अब मुख्यमंत्री आवास सह आवासीय कार्यालय के के रूप में उपयोग किया जाएगा.
आवासीय कार्यालय का पुर्ननिर्माण
अब इस बंगले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आवासीय कार्यालय शिफ्ट किया जाएगा. मुख्यमंत्री के वर्तमान आवासीय कार्यालय परिसर का पुनर्निर्माण होने के कारण हेमंत सोरेन इस बंगले में रहेंगे.