Ranchi : तमिलनाडु के एक निजी संस्थान में बीते 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन झारखंड के बोकारो पेटरवार के रहने वाले असिस्टेंट प्रोफेसर समीर की रहस्यमय मौत का मामला प्रकाश में आया है. इसे लेकर उनके परिजनों एवं उनके छात्र-छात्राओं में रोष का माहौल देखा जा रहा है. उन्होंने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. इसे लेकर प्रो. समीर के परिजनों के साथ छात्र-छात्राएं रविवार को राजधानी रांची में राजभवन के समीप इकट्ठा हुए. उन्होंने मामले की संदिग्धता को बताते हुए उससे जुड़े साक्ष्य सार्वजनिक करने की कोशिश की.
यह कहा महिला सहकर्मी ने
प्रोफेसर समीर की महिला सहकर्मी ने कहा कि यह पूरा मामला फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रथम दृष्टया नहीं लगता. उन्होंने सारे विषय बिंदु को बताते हुए कहा कि यह प्रतीत होता है कि प्रो. समीर की हत्या की गई है. साक्ष्य को छुपाते हुए इंस्टिट्यूट प्रशासन की ओर से इसे आत्महत्या घोषित किया जा रहा है.