Home » Jharkhand : डुमरी उपचुनाव के प्रचार का शोर थमते ही गिरिडीह के आजसू सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के आवास पर छापामारी
Jharkhand : डुमरी उपचुनाव के प्रचार का शोर थमते ही गिरिडीह के आजसू सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के आवास पर छापामारी
इस छापेमारी को लेकर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि डुमरी उपचुनाव के वोटिंग शुरू होने के महज 36 घंटे से भी कम समय रहते आजसू के वरीय नेता और सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के यहां छापामारी एक बड़े षड्यंत्र का हिस्सा लगता है. इसके पूर्व भाजपा के सांसद आदित्य साहू के यहां भी पुलिस छापामारी कर चुकी है. एनडीए के दर्जनों नेताओं कार्यकर्ताओं की तलाशी हो चुकी है, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से सत्ताधारी गठबंधन के किसी एक नेता के घर छापामारी नहीं हुई. यह कैसा न्याय और कानून है.
Ranchi : झारखंड के डुमरी विधानसभा क्षेत्र में 5 सितंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होना है. इस बीच 3 सितंबर को चुनाव प्रचार थम चुका है. यहां इंडिया गठबंधन और एनडीए गठबंधन के प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला होता देख जा रहा है. मतदान के बाद अब प्रत्याशियों की जीत का फैसला मतगणना के बाद होना है. ऐसे में निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन रेस हो चुकी है.
मकोली आवास पर चला सर्च अभियान
इधर, चुनाव प्रचार का शोर थमते ही 3 सितंबर की रात गिरिडीह के आजसू सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के मकोली स्थित आवास में पुलिस ने छापामारी कर सर्च अभियान चलाया. छापामारी के एक घंटे पहले सांसद आवास से निकल चुके थे. जब पुलिस की टीम 20 की संख्या में आवास पर पहुंची, तो उनके आवास में सुरक्षा कर्मियों और कुक सहित अन्य लोगों मौजूद थे. पुलिस ने घर के सभी कमरों की तलाशी ली, लेकिन कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ.