RANCHI : झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन विधानसभा से कुछ दूरी पर अपनी मांगों को लेकर विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन किया. यहां तक कि बैरिकेडिंग के पास आकर हंगामा भी शुरू कर दिया. वे पुलिस का घेरा तोड़कर विधानसभा का घेराव करने के लिए आगे बढ़ना चाह रहे थे. उन्हें रोकने के लिए वहां पर बड़ी संख्या में तैनात सुरक्षाबल के जवान भी मुस्तैद थे. आग्रह नहीं मानने पर जवानों ने उनको खदेड़ना शुरू किया और उन पर लाठियां भांजी. (नीचे भी पढ़ें)
बैरिकेडिंग पार कर आगे बढने वालों में मुख्य रूप से पंचायत सचिवालय स्वंयसेवक संघ के सदस्य थे. वे विधानसभा का घेराव करने के लिए पुलिस का घेरा तोड़कर आगे बढ़ना चाह रहे थे. इस पर सुरक्षा बल के जवानों ने बैरिकेडिंग के पास उन्हें रोक दिया. इस पर वे दूसरे बैरिकेडिंग को भी तोड़कर आगे बढ़ने लगे. इस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबल के जवानों ने संघ के सदस्यों पर लाठियां बरसाते हुए उन्हें रोकने की कोशिश की. इस बीच सुरक्षा बल के जवानों और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की और नोंक-झोंक हुई. वाटर कैनन के भी इस्तेमाल की सूचना है.