झारखंड : भाजपा नेत्री सह पूर्व विधायक सीता सोरेन पर उनके निजी सहायक द्वारा जानलेवा हमला करने के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना गुरुवार की रात धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र स्थित होटल सोनोटैल की है. जहां जब किसी विवाद को लेकर निजी सहायक देवाशीष मनोरंजन घोष ने सीता सोरेन पर पिस्टल तान दी. बताया जाता है कि यह पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान हिसाब-किताब को लेकर हुआ था. जब विवाद बढ़ा तो निजी सहायक गुस्से में आ गया और पिस्टल निकालकर सीता सोरेन पर हमले का प्रयास किया. (इसे भी पढ़ें)
इस बीच घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वैसे इस घटना को लेकर सीता सोरेन की सुरक्षा पर सवाल भी उठने लगे हैं. वह घटना के दौरान होटल में ठहरी हुई थीं. उनकी सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ और पुलिस के जवान तैनात थे. बहरहाल पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. सीता सोरेन की सुरक्षा में तैनात जवानों पर भी कार्रवाई की जा रही है. बावजूद इस घटना के बाद से राज्य में सियासी हलकों में हड़कंप मचा गया है.