Ranchi : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर ‘इंडिया’ गठबंधन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां अपनी गलती को छिपाने के लिये केन्द्रीय एजेंसियों को दोष देते हुये उनके कार्यों को लगत ठहरा रही है. श्री मरांडी रांची स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की केंद्रीय एजेंसियां लगातार घोटाले का पर्दाफाश कर रही है. यह विपक्षी पार्टियों के लोग नहीं पचा पा रहे हैं. इसलिए अब केन्द्रीय एजेंसियों को ही गलत ठहराया जा रहा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का इशारा इंडिया गठबंधन के लोगों का दिल्ली के रामलीला मैदान में महाजुटान की ओर था. (नीचे भी पढ़ें)
इस परिपेक्ष्य में उन्होंने कहा कि यह लोग खुद को संविधान से ऊपर मानते हैं. यदि हेमंत सोरेन जैसे लोग सही होते तो अपनी बात रख कर अभी स्वतंत्र होते, लेकिन गलत होने की वजह से ही वे आज जेल में हैं. वहीं, जिस शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल जेल गए हैं, वैसा ही शराब घोटाला झारखंड में भी हुआ है. अगर झारखंड में इसे लेकर पोल खुलती है तो कई अफसर इसकी जांच के घेरे में आएंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उनका मानना है कि वर्तमान झारखंड के मुख्यमंत्री भी नहीं बचेंगे. एक ओर, झारखंड के लोगों को बालू उपलब्ध नहीं हो पा रही. दूसरी ओर, झारखंड का बालू उड़ीसा और बंगाल भेजा जा रहा है.