Ranchi : रांची साइबर पुलिस ने बैंक कस्टमर केयर का प्रतिनिधि बनकर विभिन्न बैंक खातों से करीब सात लाख रूपये की ठगी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में राजधानी के पंडरा थाना अंतर्गत लक्ष्मी नगर के रहनेलवाले रामधनी साहू के बयान पर थाना में बीते 10 जनवरी को मामला दर्ज किया गया था. मामला बैंक कस्टर केयर का प्रतिनिधी बन कर एनी डेस्क अप्लीकेशन डाउनलोड करवाकर कुल 6.99.997 रूपये का विभिन्न खाताओं में अवैध हस्तांतरण करने से जुड़ा है.
इनकी हुई गिरफ्तारी
मामले की जांच में जुटी पुलिस ने अनुसंधान के दौरान कांड में संलिप्तता के बिंदु पर जांच करते हुए जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उसमें दुमका जिले के दुधानी का रहनेवाला अभिजीत कुमार शाह शामिल है. उसके पुलिस साइबर पुलिस ने इस मामले में दुमका के ही बावरी पाड़ा के रहनेवाले अमृत राज और दुमका मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ही बान्दोहरिपुर के रहनेवाले सोनू पासवान को गिरफ्तार किया है.
ऐसे देते थे अपराध को अंजाम
साइबर पुलिस की गिरफ्त में आये ठग घटना को अंजाम देने के लिए विभिन्न बैंक के कस्टमर केयर का प्रतिनिधि बन कर लोगो को आम सहायता के नाम पर कॉल करते थे. फिर उन्होंने झांसे में लेते हुए एनी डेस्क स्क्रीन शेयरिंग अप्लीकेशन डाउनलोड करवाकर ट्रांजेक्शन करवाते थे. उसके बाद इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई डिटेल लेकर आसानी से पैसों का अवैध रूप से निकासी कर लेते थे.