Ranchi : झारखंड के लोहरदगा के नक्सल प्रभावित पेशरार प्रखंड के प्रखंड विकास अधिकारी (BDO) अजय तिर्की की बेटी की आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मृतका तमन्ना झरना तिर्की (18) का शव उसके पिता के सरकारी क्वार्टर में संदिग्ध परिस्थिति में बरामद किया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
बताया जाता है कि घटना के वक्त प्रखंड विकास पदाधिकारी ड्यूटी में थे, जबकि तमन्ना की मां सब्जी खरीदने बाजार गई थी. उसी दौरान किसी का फोन तमन्ना को आया और फोन पर बात करने के बाद उसने कमरे में जाकर फांसी लगा ली. अजय तिर्की करीब 6 महीने से पेशरार प्रखंड के बीडीओ हैं. यहां पद संभालने के बाद से ही वह प्रखंड कार्यालय परिसर में ही मौजूद सरकारी क्वार्टर में परिवार सहित रह रहे हैं. फिलहाल घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुट गई है. आखिर तमन्ना ने अचानक इस तरह का कदम क्यों उठाया ? इसके पीछे क्या वजह है ? पुलिस मामले से जुड़े सभी बिंदुओं की गहन तफ्तीश में जुटी हुई है.
इधर, घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासन के आला अधिकारी और कर्मचारी लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचे. जहां रविवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया. मृतका बीडीओ की पहली पत्नी की पुत्री थी. उसने फर्स्ट डिवीजन से इंटर की परीक्षा पास की थी. बताया जाता है कि वह रांची में रहा करती थी. रविवार को फिर रांची जाने वाली थी, लेकिन इसी बीच इस तरह की घटना घट गई. मामले को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. वहीं, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है.
इसे भी पढ़ें-Jamshedpur : ईस्टप्लांट बस्ती में सिख समाज ने छबील लगाई