Ranchi : राजधानी रांची में नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री जोरों पर है. एक ओर पुलिस ने जहां बुंडु क्षेत्र से एक किलोग्राम अफीम के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, वहीं अब डोरंडा थाना क्षेत्र में ब्राउन शुगर की अवैध खरीद-बिक्री का खुलासा हुआ है. रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने एक प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि डोरंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की एक विशेष टीम ने छापामारी की. इस दौरान ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करने वाले दो लोगों को गिरफ्तारी किया गया है. उनके पास से 32 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. आगे पुलिस को इस धंधे में जुड़े अन्य लोगों की तलाश है. उनकी गिरफ्तारी के लिये जोरशोर से छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.