रांची : इसाई धर्मावलंबियों का खुशियों का त्योहार क्रिसमस आने को है. 24 दिसंबर की मध्य रात्रि 12 बजे प्रभु यीशु का जन्म और उसके दूसरे दिन, यानि 25 दिसंबर को जन्मोत्सव के साथ क्रिसमस मनाया जाता है. इसे लेकर हर ओर खुशियों का माहौल है. इससे राजधानी रांची भी अछूता नहीं है. यहां भी क्रिसमस की धूम देखी जा रही है. इस बीच रांची पुलिस लाइन में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. इस समारोह में रांची के एसएसपी और ग्रामीण एसपी ने भी शिरकत की. यह कार्यक्रम विशेष रूप से पुलिस परिवार के लिए आयोजित किया गया. इस दौरान प्रभु यीशु के जन्म से जुड़ी झांकियों की प्रस्तुति की गई. साथ ही कलाकारों ने भी प्रभु यीशु के जन्म से जुड़े गीतों की शानदार प्रस्तुति की. इस गैदरिंग कार्यक्रम का पुलिस परिवार से जुड़े सदस्यों जमकर लुत्फ उठाया.
पुलिस लाइन में त्योहार मनाने की परंपरा पुरानी : एसएसपी
इस मौके पर रांची के एसएसपी कौशल किशोर ने कहा कि पुलिस लाइन में त्योहार मनाने की परंपरा काफी पुरानी है. यहां सभी त्योहारों को काफी धूमधाम से मनाया जाता रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी सभी पुलिस लाइन में सभी त्योहार भाईचारगी के साथ मनाया जाता रहेगा.उन्होंने राजधानीवासियों को क्रिसमस की बधाई दी. कहा कि प्रभु यीशु ने जिस तरह से पूरे विश्व में सेवा और त्याग की मिसाल पेश की है, उसका सभी लोग अपने जीवन में अनुसरण करने की कोशिश करें. वहीं, ग्रामीण एसपी ने भी रांची पुलिस परिवार की ओर से लोगों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी.