Ranchi : झारखंड विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष ने नवगठित समितियों के सभापतियों के साथ बैठक की. इस दौरान कई सभापतियों ने अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो के सामने कहा कि सचिव स्तर के अधिकारी इस तरह की बैठक को गंभीरता से नहीं लेते हैं. विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक के बाद बताया कि समितियों के सभी सभापति अनुभवी हैं. समिति एक मिनी कैबिनेट की तरह है, जो निरंतर चलता है. कुछ अधिकारियों की तरफ से समिति को नजर अंदाज करने या समिति के समक्ष उपस्थित न होने या कुछ ऐसे लोगों को भेजने की बात आती है, जो विषय के जानकार नहीं होते और समिति के समक्ष कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं होते. इससे समिति के काम काज में बाधा उत्पन्न होता है. लोगों ने सुझाव दिया कि सचिव स्तर के अधिकारी को बैठक में आना चाहिए. विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा नवगठित विधानसभा समितियों की बैठक में सभी समिति के सभापतियों और सदस्यों ने अधिकारियों पर समिति को नजर अंदाज करने की शिकायत विधानसभा अध्यक्ष से की. विधानसभा अध्यक्ष ने भी भरोसा दिलाया सचिव स्तर के अधिकारी बैठक में व्यस्तता की वजह से शामिल नहीं होते हैं, तो उनके मातहत अधिकारी पूरी तैयारी से विषय वस्तु का अध्ययन करते हुए पूरे अधिकार के साथ समिति की बैठक में शामिल हों. ताकि समिति के द्वारा लिए निर्णय का विधिवत पालन हो.
यह भी पढ़ें-Jamshedpur : साकची में नदी में मिला अज्ञात शव, पोटका के नुआग्राम में भी शव बरामद, हत्या की आशंका