चतरा : झारखंड में एसीबी टीम की ओर से आए दिन किसी-न-किसी को घूस लेते हुए रंगेहाथों पकड़कर जेल भेजा जा रहा है. कुछ इसी तरह का एक मामला चतरा के सिमरिया से सामने आया है. यहां पर एसडीओ का गोपनीय रीडर को एसीबी की टीम ने 10 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथों आज गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम आफताब अंसारी है और वह ऑपरेटर का काम करता था.
अनिल कुमार ने की थी एसीबी से शिकायत
आरोपी आफताब अंसारी के खिलाफ अनिल कुमार ने एसीबी से घटना की शिकायत की थी. इसके बाद मामले की जांच की गई थी. जांच में मामले को सही पाए जाने के बाद एसीबी की ओर से आज आरोपी को 10 हजार रुपये के साथ भेजा गया था. जैसे ही कंप्यूटर ऑपरेटर ने रुपये को हाथ लगाया था कि एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि जमीन के एक मामले में रुपये की मांग की गई थी. आरोपी ने 40 हजार रुपये की मांग की थी, लेकिन पहली किस्त के रूप में 10 हजार रुपये ही दिया गया था.