झारखंड : यदि आप गलत शपथ पत्र दाखिल कर मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ ले रहे हैं तो सावधान हो जाएं. सीएम हेमंत सोरेन ने उन लाभुकों को चेतावनी दे दी है. जो फर्जी तरीके से शपथ पत्र दाखिल कर योजना का लाभ ले रहे हैं. वैसे लोगों या तो सरेंडर कर दें, नहीं तो उनका नाम योजना से काट दिया जाएगा. ताकि जरुरतमंद योग्य लाभुकों को ही इस योजना का लाभ मिल सके. यहां बता दें कि झारखंड सरकार की इस सबसे बड़ी योजना के लाभुकों की संख्या 56 लाख से पार चली गई है और सभी के खाते में पैसे भी पहुंच रहे हैं. बावजूद इसके गलत तरीके से योजना का लाभ लेनेवालों को चेतावनी जारी कर दिया गया है. वह भी तब, जब मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की पांचवी किस्त जारी कर दिया गया है. (नीचे भी पढ़ें)
इस मौके पर रांची के नामकुम में भव्य पैमाने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें करीब तीन लाख लाभुकों ने शिरकत की. सभी लाभुकों से सीएम सीधे तौर पर रूबरू हुए. उन्होंने बाचतीत के क्रम में लाभुकों पूछा भी कि इस पैसे का क्या करेंगी. वहीं, कार्यक्रम के बाद मीडिया के सामने सीएम हेमंत सोरेन ने पहले अपनी योजना की सभी लाभुक बेटी-बहन को धन्यवाद दिया. उसके बाद उन्होंने बताया कि जो भी लोग इस योजना का फर्जी तरीके से लाभ ले रहे है. वैसे लोगों से नम्र निवेदन है कि आप इसे सरेंडर कर दें. फर्जी शपथ पत्र के जरिए पैसा लेना सही नहीं है. ऐसे लोगों का नाम भी काट दिया जाएगा. ताकि बचे हुए लाभुकों को इस योजना से जोड़ा जा सके और इस योजना का लाभ जरुरतमंद लोगों को मिल सके. जाहिर तौर पर, सीएम की इस चेतावनी के बाद गलत तरीके से इस योजना का लाभ ले रहे लोगों को सावधान हो जाने की जरूरत है.