Ranchi : धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के मामले की जांच अब सीआईडी करेगी. इसे लेकर गृह विभाग के आदेश पर सीआईडी ने एसआईटी का गठन किया है. इस एसआईटी का प्रमुख सीआईडी डीजी अनुराग गुप्ता ने विभाग के आईजी असीम विक्रांत मिंज को बनाया है. उनके अलावा टीम में सीआईडी एसपी कार्तिक एस, डीएसपी दीपक कुमार और तीन इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी शामिल हैं. माना जा रहा है कि इस मामले में सीआईडी जल्द ही एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच करेगी.
सरकार को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
दरअसल, धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के बाद से माहौल गरमाया हुआ है. ऐसे में एसआईटी इस बिंदु पर पुख्ता तौर पर पहुंचना चाहती है कि आखिर जेल के अंदर हत्या की इतनी बड़ी घटना किस तरह से संभव हो पाया. इसमें किसी भी तरह की साजिश की भूमिका भी देखी जाएगी. कई पहलुओं को जांच के घेरे में रख मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी. खासकर, इस हत्याकांड में सरकारी और गैर सरकारी व्यक्तियों की संलिप्ता की भी जांच होगी. उसके बाद करीब दो महीने में जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी.
पूर्व डिप्टी मेयर की हत्या के मामले में था आरोपी
यहां बता दें कि अमन सिंह धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर कांग्रेस नेता नीरज सिंह की हत्या के मामले का आरोपी था. उसके अलावा वह अन्य तीन हत्याकांड का अभियुक्त भी था. पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की पत्नी पूर्णिमा सिंह झरिया कांग्रेस पार्टी की विधायक है.
जेल में गोली मारकर की गई थी हत्या
गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या बीते महीनों धनबाद जेल में गोली मारकर कर दी गई थी. घटना को अंजाम देनेवाले की पहचान सुंदर महतो के रूप में की गयी थी. इस मामले में आगे की कार्रवाई तेज कर दी गई है.