Ranchi : सूबे के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने विधि-व्यवस्था को लेकर वरीय पदाधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बैठक में उन्होंने कहा कि अवैध माइनिंग के मामलों से राज्य की छवि खराब होती है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों अवैध माइनिंग पर हर हाल में रोक लगाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, बिना चालान के माइनिंग की ढुलाई करने वाले वाहन मालिकों पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है. इसके अलावा यह भी कहा गया है कि जहां लीज दें वहीं खनन हो, यह अधिकिरियों को सुनिश्चित करना होगा. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कहा कि आवंटित भूमि के अलावा अन्य आस-पास की भूमि पर खनन कार्य नही चलना चाहिए, अगर ऐसा होता है तो जांच कर खनन कंपनियों पर कार्रवाई करें. (नीचे भी पढ़ें)
इसके अलावा सभी जिलों के उपायुक्त को पंचायत वाले बालू घाटों को चिन्हित कर उनकी संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही, बालू की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के लिए पहल करने और अवैध बालू उठाव पर हाल में नियंत्रण करने के उन्होंने निर्देश दिए हैं. बैठक में राज्य में पंजाब- हरियाणा से शराब की खेप के आने की बात भी उठी. इस तरह के अवैध शराब की बिक्री से सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है. इसे लेकर अवैध शराब की बिक्री को नियंत्रित करने के लिए समुचित कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं.