ASHOK KUMAR
JHARKHAND NEWS : झारखंड के सीएम चंपई सोरेन मैट्रिक पास हैं उनपर 76 लाख रुपये का कर्ज है. इसका खुलासा उन्होंने चुनाव के पहले दिए गये हलफनामे में किया था. उनके पास करीब 2.28 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति है. इसमें से 60 लाख रुपये उनके खाते में है.

इसे भी पढ़ें : झारखंड के गोड्डा पहुंचे राहुल गांधी
चंपई के खाते में सिर्फ 70 हजार रुपये
हलफनामे में उन्होंने बताया था कि उनके अपने खाते में सिर्फ 70 हजार रुपये ही हैं. इसके अलावा पत्नी और बच्चों के खाते को मिलाकर कुल 60 लाख रुपये जमा है.

34 लाख की है फॉर्च्यूनर कार
चंपई सोरेन के नाम पर 3 चार पहिया वाहन है. इसमें 34 लाख रुपये की एक फॉर्च्यूनर कार भी है. पत्नी के नाम पर दो गाड़ियां हैं. इसकी कीमत 66 लाख रुपये है.
पत्नी के पास हैं 5 लाख रुपये से ज्यादा के जेवर
चंपई सोरेन की पत्नी के पास 5 लाख रुपये मूल्य से भी ज्यादा के जेवर हैं. जबकि चंपई सोरेन के पास 40 ग्राम सोना है. उनके गले में हमेशा सोने की चेन देखी जाती है.
9 लाख की है मकान
सीएम चंपई सोरेन के पास 9 लाख रुपये मूल्य की एक मकान है. इसके अलावा साढ़े 39 लाख रुपये की कृषि भूमि है. पत्नी के नाम साढ़े 4 लाख रुपये मूल्य की एक जमीन है.

ढाई लाख का है 3 हथियार
चंपई सोरेन के पास ढाई लाख रुपये मूल्य की तीन हथियार है. इसमें पिस्तौल की कीमत है एक लाख रुपये. एक राइफल है जिसकी कीमत 95 हजार रुपये है. इसी तरह से एक डबल बैरल बंदूक है जिसकी कीमत 45 हजार रुपये है.
