JHARKHAND NEWS : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की परेशानी एक बार फिर से ईडी की ओर से बढ़ा दी गई है. ईडी की ओर से सोमवार को ही सीएम को 6ठा समन भेजा गया है. समन में 12 दिसंबर का समय दिया गया है. इसके पहले भी सीएम ईडी दरबार में उपस्थित नहीं हुए थे. इस कारण से ही बार-बार उन्हें समन भेजने का काम किया जा रहा है.
पूरा मामला जमीन घोटाले से संबंधित है. सीएम ईडी की ओर से समन मिलने के बाद कोर्ट का भी दरवाजा खटखटा चुके हैं. वहां से भी उन्हें राहत नहीं मिली है.
सुप्रीम कोर्ट में दी थी चुनौती
समन मिलने के बाद सीएम की ओर से सुप्रीम कोर्ट में ईडी को चुनौती दी गई थी. इसके बाद सुनवायी के दौरान सुप्रीम कोर्ट से कहा गया था कि वे अपनी समस्या को लेकर हाई कोर्ट जाएं. अब 6ठा समन मिलने के बाद सीएम हेमंत सोरेन क्या करते हैं इसका खुलासा 12 दिसंबर को ही हो सकेगा.