Home » Jharkhand : कांग्रेस प्रभारी के राजू ने प्रवक्ता, सोशल मीडिया और संचार विभाग के साथ किया परामर्श, कहा-मंथन से जरूर झारखंड कांग्रेस के लिए निकलेगा अमृत
Jharkhand : कांग्रेस प्रभारी के राजू ने प्रवक्ता, सोशल मीडिया और संचार विभाग के साथ किया परामर्श, कहा-मंथन से जरूर झारखंड कांग्रेस के लिए निकलेगा अमृत
झारखंड : झारखंड विधानसभा के पुराना सभागार रांची में राज्य के सभी कांग्रेस प्रवक्ता, सोशल मीडिया और संचार विभाग के प्रदेश तथा जिला ईकाई के पदाधिकारियों के साथ परामर्श निमित आयोजित संगठन सृजन -वर्ष 2025 “मंथन” कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश , विधायक दल के नेता प्रदीप यादव तथा संगठन के वरिष्ठ नेताओं के साथ संगठनात्मक विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई. इस कांग्रेस संगठन को और मजबूत बनाने पर विचार-विमर्श करने और जनहित से जुड़े मुद्दों पर गंभीर मंथन किया गया. (नीचे भी पढ़ें)
कांग्रेस प्रभारी के राजू ने कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने में संगठन की अहम भूमिका हमेशा से रही है. संगठन के पदाधिकारी के साथ सरकार और जनता के बीच एक पुल की तरह है. इनके सहयोग से सरकार की योजनाएं आम जनता की दहलीज पर दस्तक देने में सफल हो पाती है. प्रभारी श्री राजू ने आगे कहा कि इस मंथन से जरूर झारखंड कांग्रेस के लिए अमृत निकलेगा.