रांची : झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने कुछ माह पहले ही पूरे झारखंड के सभी जिले का दौरा किया था. दौरा करने के बाद उन्होंने अपनी रिपोर्ट आलाकमान को सौंप दी है. रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद से ही झारखंड सरकार के मंत्रियों में खलबली मची हुई है. कांग्रेस के करीबियों का कहना है कि रिपोर्ट में कार्यकर्ताओं की भी राय ली गयी है. इसमें 90 फीसदी कार्यकर्ताओं ने मंत्रियों पर आरोप लगाया है कि वे चुनाव जीतने के बाद तरजीह नहीं दे रहे हैं. इसके बाद से ही राज्य के तीनों मंत्रियों में खलबली मची हुई है. वे दिल्ली दौड़ लगाकर अपनी कुर्सी को एक बार फिर से सुरक्षित करने की जुगत लगा रहे हैं.
मंत्रियों के कार्यों की समीक्षा रिपोर्ट भी आलाकमान के पास
अविनाश पांडेय ने राज्य के सभी जिले का दौरा करने के साथ ही झारखंड सरकार के वर्तमान मंत्रियों के कार्यों की भी समीक्षा की थी और रिपोर्ट भी आलाकमान को सौंप चुके हैं. दौरा के दौरान ही उन्होंने स्पष्ट किया था कि बेहतर प्रदर्शन नहीं करनेवाले मंत्री को बदला भी जा सकता है.
कांग्रेस कोटे से हैं 4 मंत्री
झारखंड सरकार में वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के कोटे में चार मंत्री हैं. इसमें से शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो का निधन हो गया है. बाकी बचे तीन मंत्री अभी सरकार में हैं. इसमें रामेश्वर उरांव वित्त और खाद्य आपूर्ति मंत्री हैं. बन्ना गुप्ता को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की जिम्मेवारी है. आलमगीर आलम पर पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री, बादल पत्रलेख के पास कृषि, पशुपालन और सहकारिता विभाग की जिम्मेवारी है.
महिलाओं को भी मिल सकता है प्रतिनिधित्व का मौका
उथल-पुथल की इस घड़ी में यह बात सामने आ रही है कि झारखंड में किसी महिला चेहरे को भी मौका दिया जा सकता है. इसमें झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह का नाम सामने आ रहा है. पूर्णिमा ने अपनी पहचान प्रखर वक्ता के रूप में भी बनायी है. वह भी लगातार दिल्ली का चक्कर लगा रही हैं. उन्हें लगता है कि पार्टी की ओर से मौका दिया जा सकता है. इधर महगामा की विधायक दीपिका पांडेय सिंह और बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद के नाम की भी चर्चा हो रही है.
राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात कर रहे हैं विधायक
झारखंड के मंत्रियों की रिपोर्ट आलाकमान तक पहुंचने के बाद राज्य के कांग्रेस के सभी विधायक राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रदेश अध्यक्ष अविनाश पांडेय से मुलाकात कर रहे हैं. कांग्रेस विधायक दल के नेता सह मंत्री आलमगीर आलम, विधायक दीपिका पांडेय सिंह, अंबा प्रसाद और पूर्व विधायक ममता देवी अविनाश पांडेय से मिल चुके हैं. कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिल चुके हैं.