रांची : राजधानी रांची के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के नव नियुक्त विधायक दल के नेता प्रदीप यादव और उप नेता राजेश कच्छप का स्वागत और सम्मान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया. मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भी उपस्थिति रही.
विधायक दल के नेता की विशेष जिम्मेवारी
मौके पर कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने प्रदेश स्तरीय नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वैसे तो सारी जिम्मेवारी बड़ी होती है. ऐसे में विधायक दल के नेता की विशेष जिम्मेवारी होती है. हमारा प्रयास होगा कि इस जिम्मेदारी पर 100 प्रतिशत खरा उतरे. हमारी विशेष पहल होगी कि समाज के सभी वर्गों में कांग्रेस के विचारों की प्रति स्थापित करें.
संगठन मजबूती करना उद्देश्य
कांग्रेस के संगठन को किस प्रकार से मजबूती प्रदान हो इसपर भी विशेष पहल होगी. केंद्र की वर्तमान सरकार को कुर्सी से बेदखल किस प्रकार किया जा सके. तमाम केंद्रीय और प्रदेश स्तरीय आला नेताओं से संपर्क कर एक रोड मैप तैयार किया जाएगा.