झारखंड : राज्य के हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र में फतहा के पास अपराधियों ने डीजीएम रैंक के अधिकारी कुमार गौरव को गोली मार दी है. गोली कुमार गौरव की पीठ में गोली लगी. उन्हें आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है. घटना सुबह करीब 9.30 बजे की है. इस संबंध में हजारीबाग के एसपी अरविंद कुमार सिंह का कहना है कि घटना के बाद अपराधियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. इसे लेकर गहन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. (नीचे भी पढ़ें)
जानकारी के अनुसार कुमार गौरव एनटीपीसी के केरेडारी स्थित कार्यालय में कार्यरत थे. शनिवार की सुबह वह कार्यालय जा रहे थे. उसी दौरान यह घटना घटी. घटनास्थल हजारीबाग और बड़कागांव के बीच का इलाका है. इस इलाके में पहले भी करीब दो साल पहले रीत्विक कंपनी के जीएम को अपराधियों ने गोली मार दी थी. बहरहाल इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. यहां एनटीपीसी के कई काम चल रहे हैं. घटना के बाद खासकर अधिकारी और कर्मचारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.