Home » Jharkhand Crime : रांची में स्पेशल ब्रांच के सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने विधि-व्यवस्था पर उठाए सवाल
Jharkhand Crime : रांची में स्पेशल ब्रांच के सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने विधि-व्यवस्था पर उठाए सवाल
झारखंड : राज्य की राजधानी रांची में 2 अगस्त की देर रात 2018 बैच के स्पेशल ब्रांच के सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उनका शव कांके थाना क्षेत्र के रिंग रोड से बरामद किया गया है. अनुपम को संभवत: अपराधियों ने दो गोली मारी है. उनकी हत्या की सूचना मिलते ही रांची पुलिस इस मामले को लेकर एक्टिव मोड में आ चुकी है. अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. स्पेशल ब्रांच के सब इंस्पेक्टर अनमोल कच्छप की हत्या के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी रिम्स पहुंचे और घटना की कड़ी निंदा की.
इधर, हत्या के इस मामले की पुष्टि करते हुए रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा का कहना है कि ये 10 लोग एक लाइन होटल में खाना खाने गए थे. वहां खाना खाने के बाद10 लोगों में नौ लोग एक डायरेक्शन में गए और एक यह अकेला दूसरे दिशा में गया. इस घटना के जांच पड़ताल के लिए एसआइटी का गठन कर दिया गया है. घटना के त्वरित उद्भेदन के लिए गहन प्रयास जारी है. (नीचे भी पढ़ें)
दूसरी ओर, इस घटना को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि घटना दुखद है और पुलिस को तत्परता से कार्रवाई करनी चाहिए. जिस तरह की जानकारी मिल रही है कि सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप अपने दोस्तों के साथ लौट रहे थे और अचानक किसी दूसरे रास्ते पर चले गए. ऐसे हालात में पुलिस के लिए यह कठिन नहीं कि दो से तीन दिनों के अंदर अपराधियों को पकड़ ले. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए और कहा कि वर्तमान सत्ता में अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं.