Ranchi : झारखंड पुलिस के लिए चुनौती बने आपराधिक गिरोहों के खिलाफ ठोस रणनीति के तहत कार्रवाई की जाएगी. इसे लेकर राजधानी रांची स्थित पुलिस मुख्यालय में विभाग के आला अधिकारियों की एक हाई लेवल मीटिंग का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता डीजीपी अजय कुमार सिंह ने की. इस बैठक में संगठित आपराधिक गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर पुख्ता रणनीति बनाई गई.
डीएसपी व दारोगा पर फायरिंग को लेकर मुख्यालय गंभीर
इस दौरान पुलिस मुख्यालय ने पतरातू में एटीएस के डीएसपी नीरज कुमार और दारोगा सोनू कुमार पर फायरिंग के केस को काफी गंभीर माना है. बैठक के दौरान अमन साव गिरोह के अलावा उन सभी आपराधिक गिरोहों पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई की रणनीति बनाई गई, जो गिरोह झारखंड पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. इस बैठक में इन सभी आपराधिक गिरोहो की गतिविधियो पर हर हाल में लगाम लगाने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए.