झारखंड : राज्य के हजारीबाग जिले के उरीमारी स्थित न्यू बिरसा परियोजना में अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया. अपराधियों ने एक पेलोडर मशीन को जला दिया. 2 पेलोडर मशीनों और 3 हाइवा के शीशे तोड़ दिये. अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए कोयला डिपो में फायरिंग भी की. इस फायरिंग में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) का एक कर्मचारी घायल हो गया. सीसीएल कर्मी के पैर में गोली लगी है. इस बीच घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी गई. इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने बुधवार की देर रात 12 से एक बजे के बीच इस घटना को अंजाम दिया. हालांकि पेट्रोलिंग गाड़ी को देखते ही अपराधी मौके से फरार हो गये. बताया जा रहा है कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रांची के हेंदेगीर-छापर से 10 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. इनसे पूछताछ की जा रही है.