जमशेदपुर : केंद्र सरकार की ओर से झारखंड पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ टास्क मिलते ही झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने रविवार को पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा में पुलिस के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विचार-विमर्श किया. इस बीच नक्सल ऑपरेशन चलाने और नक्सलियों पर नकेल कसने का निर्देश दिया. पुलिस मुख्यालय स्पेशल ब्रांच ने 2024 के अबतक की तैयार रिपोर्ट के अनुसार 66 नक्सली और उग्रवादी फरार हैं.
