Ranchi : सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने दोबारा समन भेजा है. इसके तहत आगामी 24 अगस्त को उन्हें पूछताछ के लिए ईडी के जोनल ऑफिस बुलाया गया है. पूरा मामला लैंड स्टेम से जुड़ा हुआ है.
राजनीतिक सरगर्मी हुई तेज
इस बीच मुख्यमंत्री को ईडी का दोबारा समन भेजे जाने के बाद राज्य में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. प्रमुख सत्ताधारी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने न्यायालय की शरण में जाने का मन बनाया है, तो वहीं कांग्रेस ने इसे गैर भाजपा शासित राज्यों के खिलाफ केंद्र सरकार की कार्रवाई करार दिया है. इधर भाजपा का कहना है कि जब मुख्यमंत्री अगर पाक साफ हैं, तो उन्हें ईडी के समक्ष पेश होने से परहेज नहीं करनी चाहिए.
क्या होगा सीएम का अगला कदम
इस बीच यह भी चर्चा तेज हो गई है कि इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री का अगला कदम क्या होगा ? इससे पहले 14 अगस्त को सीएम को ईडी ऑफिस में हाजिर होने का समन जारी किया था. उस पर मुख्यमंत्री की ओर से ईडी को पत्र लिख कर कानूनी तरीका अपनाने की बात कही गई थी. ऐसे में अब 24 अगस्त को मुख्यमंत्री ईडी दफ्तर पहुंचते हैं या फिर कोई अलग कदम उठाते हैं. यह उस वक्त ही साफ हो पाएगा.
इसे भी पढ़ें-Jamshedpur : सरकार योगा एकेडमी के सिल्वर जुबली समारोह का आयोजन, कई जाने-माने लोग हुये शरीक