Ranchi : झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी द्वारा दर्ज कंप्लेन केस (शिकायतवाद) पर अब रांची सिविल कोर्ट के एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई होगी. मामला मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ है. इससे पहले इस केस की सुनवाई रांची सिविल कोर्ट के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट में चल रही थी. कोर्ट ने हेमंत सोरेन को अपना पक्ष रखने के लिए समन जारी किया था. लेकिन सीजेएम कोर्ट से इस मामले को एमपी एमएलए की विशेष कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया. इस मामले की अगली सुनवाई अब 15 जून को होगी.
वैसे, ईडी के कम्प्लेन केस में अब तक हुई सुनवाई में कोर्ट ने प्रथम द्रष्टया यह माना है कि हेमंत सोरेन ने ईडी के समन का उल्लंघन किया है. मालूम हो कि जमीन घोटाले से जुड़े इस मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन को अलग-अलग तारीखों में 10 बार समन जारी किया था. बावजूद इसके पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सिर्फ दो समन पर ही ईडी के समक्ष पेश हुए थे. उनके इस रवैये को समन की अवहेलना माना गया है. वहीं, दूसरी ओर, इस मामले में हेमंत सोरेन हाईकोर्ट का भी रूख कर चुके हैं.
इसे भी पढ़ें-East Singhbhum : तेंतला में बूंद-बूंद पानी को तरस रहे ग्रामीणों ने हंडी, बाल्टी-डेगची लेकर किया प्रदर्शन