Ranchi : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी ने चार्जशीट दाखिल किया है. मामला बड़गाईं अंचल के 8.46 एकड़ जमीन घोटाले से जुड़ा हुआ है. इस मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी की देर रात गिरफ्तार किया था. उसके दूसरे दिन एक फरवरी को पूर्व सीएम को जेल भेजा गया था. वे बीते 59 दिनों से न्यायिक हिरासत में हैं. मनी लांड्रिंग के नियमानुसार 60 दिनों के अंदर चार्जशीट दाखिल करना अनिवार्य है. ऐसे में नियम का अनुपालन करते हुए ईडी ने 60 दिन के मियाद पूरी होने पर शनिवार शाम तकरीबन 4:15 बजे साक्ष्य और सबूतों के साथ उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल है. इस दौरान ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर देवद्रत झा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.