Ranchi : सूबे के मंत्री आलमगीर आलम के पीएस (आप्त सचिव) संजीव लाल को लेकर ईडी की टीम बुधवार को प्रोजेक्ट भवन पहुंची. यहां उनके कमरे से टीम कागजात खंगाल रही है. मालूम हो कि करोड़ों की कैश बरामदगी मामले में ईडी की टीम ने संजीव लाल और सहायक जहांगीर आलम को बीते छह मई को ही देर रात गिरफ्तार कर लिया था. छापेमारी में ईडी को 35 करोड़ रुपए कैश मिले थे. (इसे भी पढ़ें)
फिलहाल संजीव व जहांगीर 13 मई तक ईडी की रिमांड पर हैं. इस मामले में राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के आप्त सचिव संजीव लाल, सहायक जहांगीर आलम व अन्य लोगों के ठिकानों से प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छह मई को 35.23 करोड़ रुपये कैश बरामद किए थे. मामले में ईडी आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.