झारखंड : शराब के शौकीनों के लिए एक बड़ी खुशखबरी और राहत देनेवाली खबर है. राज्य में नयी उत्पाद नीति लागू होने पर अब शराब बेहद सस्ती हो जाएगी.
दरअसल, सरकार शराब पर लगनेवाली मूल्य वर्धित कर (वैट) को कम करने जा रही है. राज्य में वर्तमान में शराब पर 75 फीसदी वैट लगता है. इसे घटाकर पांच फीसदी करने की तैयारी है. वैट की दर कम होने से राज्य में शराब काफी सस्ती होगी, जो वास्तव में शराब के शौकीनों को राहत देनेवाली खबर है. इस मामले में उत्पाद और मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि झारखंड के परोसी राज्यों पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ में शराब पर लगनेवाला वैट काफी कम है. ऐसे में इन राज्यों से लोग शराब खरीद कर झारखंड लाते हैं. इससे राज्य को आर्थिक नुकसान होता है. (नीचे भी पढ़ें)
झारखंड में प्रस्तावित नयी उत्पाद नीति लागू होने के बाद शराब पर वैट कम लगेगा. नयी उत्पाद नीति के ड्राफ्ट को विभागीय मंत्री की भी सहमति के बाद राजस्व पर्षद, वित्त विभाग और विधि विभाग के पास भेजा गया है. वित्त विभाग द्वारा प्रस्तावित नीति के कुछ बिंदुओं पर उत्पाद विभाग से जानकारी मांगी है. उत्पाद नीति को संबंधित विभागों से स्वीकृति मिलने के बाद कैबिनेट की स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा.
1 जून से लागू हो सकती है उत्पाद नीति
झारखंड में प्रस्तावित उत्पाद नीति एक जून से लागू होने की संभावना है. ऐसे में वैट कम होने के बाद जून से राज्य में शराब सस्ती हो सकती है. राज्य में प्रस्तावित नयी उत्पाद नीति के तहत खुदरा शराब दुकानों का आवंटन ई लॉटरी के माध्यम से किया जायेगा. इसके लिए एनआइसी द्वारा सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है. इसका परीक्षण विभागीय स्तर पर किया जायेगा. सॉफ्टवेयर परीक्षण के लिए मुख्यालय व क्षेत्रीय उत्पाद कार्यालय स्तर पर कमेटी का गठन किया गया है. मुख्यालय व क्षेत्रीय उत्पाद कार्यालय द्वारा सॉफ्टवेयर परीक्षण का कार्यशुरू कर दिया गया है.