Ranchi : राजधानी रांची के चर्चित बिट्टू खान हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार और बाइक भी बरामद किया है. पुलिस के हत्थे चढ़े पांचो अपराधी कुख्यात कालू लामा गिरोह से जुड़े बताए जाते हैं. रांची के एसएसपी किशोर कौशल के नेतृत्व में राजधानी के बरियातू थाने की टीम को यह सफलता मिली है. एसएसपी किशोर कौशल ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पुलिस ने इस हत्याकांड को अंजाम देने वालों के साथ हथियार मुहैया करवाने और रेकी करने वाले सभी को धर दबोचा है. वहीं, जिस हथियार से बिट्टू खान की हत्या की गई थी वह भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
गैंगवार में सरेशाम हुई थी हत्या
बता दें कि बीते मंगलावर को राजधानी रांची के एदलहातू टोंटे चौक स्थित अखाड़ा के पास गैंगवार में सरेशाम बाइक सवार अपराधियों ने बिट्टू खान की गोली मारकर हत्या कर दी थी. अपराधियों ने बिट्टू को पांच गोली मारी थी, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी थी. इससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी.
कालू लामा हत्याकांड में गया था जेल
बताया जाता है कि बिट्टू खान कुख्यात कालू लामा हत्याकांड में शामिल था. वह कुख्यात लवकुश शर्मा के लिए काम करता था. कालू की हत्या के मामले में वह जेल भी गया था. कालू लामा की 27 जनवरी 2022 को मोरहाबादी मैदान के समीप गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप लव कुश शर्मा गिरोह पर लगा था. बिट्टू खान पर आरोप था कि उसी ने रेकी कर अपराधियों को यह बताया था कि कालू लामा मोराबादी स्थित शिबू सोरेन के आवास के पास बैठा हुआ है, जिसके बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.
इसे भी पढ़ें-बेटी ने ही कर दी मां की हत्या