Ranchi : राजधानी रांची के मेन रोड सर्जना चौक के पास लालजी हिरजी रोड में बुधवार की सुबह तब अफरातफरी मच गई, जब देखते ही देखते वहां स्थित एक बैट्री-इनवर्टर की दुकान में आग लग गई. इससे पहले की आस-पास मौजूद लोग कुछ समझ पातें, आग की लपटें तेज होने लगी. इस बीच दुकानदारों के साथ मौके पर मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उनके लिए आग पर काबू पाना बेहद मुश्किल था. तभी सूचना पाकर मौके पर फायर बिग्रेड की वाहनें पहुंचने लगी. उसके बाद आग पर काबू पाने का प्रयास तेज कर दिया गया. हालत यह रही कि करीब आधे घंटे में एक के बाद एक छह फायर बिग्रेड की वाहनें पहुंच चुकी थी. (नीचे भी पढ़ें)
बावजूद इसके, आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका. तब तक दुकान में रखे लाखों का सामान खाक हो चुका था. फिलहाल आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. वहीं, इस घटना में कितने का नुकसान हुआ है, यह आकलन किया जाना अभी बाकी है. फिर भी आग लगने की इस घटना में लाखों के नुकसान से इंकार नहीं किया जा रहा है. आगे मामले की जांच के बाद की आग लगने के पुख्ता कारणों के साथ घटना में हुए नुकसान का सही आकलन होने की उम्मीद जतायी जा रही है.