RANCHI : भाजपा विधायक दल के नेता सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर एकबार फिर झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. राजधानी रांची में मीडिया से बात करते उन्होंने मौजूदा सरकार को घोटाले के लिए बनी सरकार करार दिया और कई मुद्दों पर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.
कहा-हर क्षेत्र में हो रहा घोटाला
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में हर क्षेत्र में घोटाले हो रहे हैं. यहां शराब, जमीन, कोयला, पत्थर और बालू समेत हर चीज में सरकार घोटाला कर रही है. उन्होंने कहा कि शराब के मामले में चेतावनी देने के बावजूद भी हेमंत सरकार ने छत्तीसगढ़ की कंपनी को ठेका दिया, जिससे राज्य को लगभग साढे चार सौ करोड़ रुपए राजस्व की हानि हुई. इस मामले में संलिप्त पदाधिकारियों को कार्रवाई होनी चाहिए. फिर भी मौजूदा सरकार उन पर कार्रवाई नहीं कर रही है, बल्कि नोटिस दे रही है. भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने इस दौरान मौजूदा सरकार पर भ्रष्ट अधिकारियों को बचाने का आरोप लगाया. इसके लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी आरोपों के घेरे में लिया. साथ ही कहा कि जिन अधिकारियों की बदौलत आज विभाग घाटे में जा रहा है उन पर कार्रवाई करें. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री इस मामले में कार्रवाई नहीं करते हैं तो जांच एजेंसियां इस पर कार्यवाही करें.
इसे भी पढ़ें-Gamharia : 29 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क में घटिया मिट्टी डाले जाने का ग्रामीणों ने किया विरोध