Ij Desk : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास एक बार फिर भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि वह आगामी 27 दिसंबर को पार्टी में शामिल हो सकते हैं. ज्ञात हो कि इससे पहले रघुवर दास ने ओडिशा के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे चुके हैं और उनका इस्तीफा मंजूर भी कर लिया गया है. उसके बाद से ही तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे थे. उस आधार पर उन्हें भाजपा में बड़ी जिम्मेदारी मिलने की उम्मीद जतायी जा रही है.
यहां बता दें कि कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास भाजपा के संस्थापक सदस्य रहे हैं. 1977 में जनता पार्टी में शामिल होने के बाद 1980 में भाजपा में शामिल हुए थे. उनका नाम भाजपा के प्रमुख नेताओं में शुमार होता है. श्री दास 2014 से 2019 तक झारखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. इतना ही नहीं, वह जमशेदपुर पूर्व से पांच बार विधायक भी रह चुके हैं.
इसके अलावा रघुवर दास भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. साथ ही, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी के विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं. उन्होंने अपने राजनीतिक सफर में भाजपा के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. ऐसे में माना जा रहा है कि उन्हें आगामी चुनावों को लेकर पार्टी उन्हें खास रणनीतिकार के रुप में देखते हुए महत्वपूर्ण पद पर की कमान सौंप सकती है. इसकी वजह उनका अनुभव और नेतृत्व क्षमता है, जो पार्टी के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकती है.