Ranchi : कथित जमीन घोटाले में मनी लांड्रिंग एक्ट आरोप में जेल में बंद झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से एक बार फिर झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट में चुनाव प्रचार के लिए उनकी अंतिम रिहाई की अर्जी ठुकरा दी है. बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरह झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत चाह रहे थे. इसे लेकर वे सुप्रीम कोर्ट गए थे. हालांकि, उन्हें राहत नहीं मिली. ईडी ने उनकी रिहाई का विरोध किया था. कोर्ट ने राहत देने से मना किया. पूर्व मुख्यमंत्री ने चुनाव के लिए अंतरिम रिहाई मांगी थी. साथ ही, अपनी गिरफ्तारी को भी चुनौती दी थी. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि निचली अदालत मामले पर संज्ञान ले चुकी है. उनकी नियमित बेल याचिका भी खारिज हो चुकी है. ऐसे में गिरफ्तारी को चुनौती पर सुनवाई का आधार नहीं बनता. (नीचे भी पढ़ें)
