Ranchi : झारखंड की 14 लोकसभा सीटों के साथ ही मंगलवार को गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना हुआ. इस सीट पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने 26 हजार 483 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है. हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वैसे, यहां मतगणना का 24वां राउंड संपन्न हो गया है. इस सीट से कल्पना सोरेन इंडिया महागठबंधन की झामुमो प्रत्याशी रूप में चुनाव मैदान में थी. वह मतगणना के प्रारंभिक रुझान में पिछड़ने के बाद अब भाजपा प्रत्याशी दिलीप कुमार वर्मा से आगे हो गई. 17वें राउंड तक की गिनती में कल्पना सोरेन ने 14 हजार से अधिक वोट की बढ़त बना ली थी. इससे पहले 16वें राउंड में कल्पना सोरेन को 72 हजार 339 वोट मिले थे. (नीचे भी पढ़ें)
उनके मुकाबले भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा को 59 हजार 382 मत मिले. इस तरह 16 वें राउंड तक झामुमो प्रत्याशी कल्पना सोरेन अपने निकटम प्रतिद्वंदी भाजपा के दिलीप वर्मा से 12 हजार 957 मतों से आगे हो गई. उनकी यह बढ़त 17 राउंड तक 14 हजार से अधिक तक पहुंच गई है. उसके बाद आखिरकार 24 राउंड की गिनती के बाद उन्होंने 26483 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से जीत हासिल की. इस उप चुनाव में जहां झामुमो प्रत्याशी कल्पना मुर्मू सोरेन को 1,08,975 मत मिलें, उसके मुकाबले भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा को 82,492 मत ही मिलें. इस लिहाज से झामुमो प्रत्याशी ने अपनी जीत का परचम लहराया. मालूम हो कि झामुमो विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफे के कारण गांडेय में उपचुनाव कराया गया. उन्होंने 31 दिसंबर 2023 को त्यागपत्र दे दिया था. उसी को लेकर यहां उप चुनाव कराया गया.