Ranchi : झारखंड की 14 लोकसभा सीटों के साथ ही मंगलवार को गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना का सिलसिला जारी है. यहां राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी इंडिया महागठबंधन के झामुमो प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं, जो प्रारंभिक रुझान में पिछड़ने के बाद अब भाजपा प्रत्याशी दिलीप कुमार वर्मा से आगे हो गई हैं. इसके अलावा दो उम्मीदवारों को छोड़कर अन्य दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों का प्रदर्शन बेहद माना जा रहा है.
वैसे बात झामुमो प्रत्याशी कल्पना सोरेन की करें तो 17वें राउंड तक की गिनती में 14 हजार से अधिक वोट के अंतर से आगे हो गई है. इससे पहले 16वें राउंड में कल्पना सोरेन को 72 हजार 339 वोट मिले. उनके मुकाबले भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा को 59 हजार 382 मत मिले. इस तरह 16 वें राउंड तक झामुमो प्रत्याशी कल्पना सोरेन अपने निकटम प्रतिद्वंदी भाजपा के दिलीप वर्मा से 12 हजार 957 मतों से आगे हो गई. उनकी यह बढ़त 17 राउंड तक 14 हजार से अधिक तक पहुंच गई है. अब सारी निगाहें आगे के वोटों की गिनती पर है. बता दें कि झामुमो विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफे के कारण गांडेय में उपचुनाव कराया गया. उन्होंने 31 दिसंबर 2023 को त्यागपत्र दे दिया था. उसी को लेकर यहां उप चुनाव कराया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-Jharkhand Lok Sabha Election Result : झारखंड में एनडीए की बढ़त जारी, रांची सीट पर भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ 77991 मतों से आगे