Raj Kishor
Ij Desk : गैंगस्टर अमन साहू के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने का मामला सुर्खियों में है. खबरों की मानें तो छत्तीसगढ़ के रायपुर से पुलिस अमन साहू को लेकर रांची आ रही थी. उसी दौरान पलामू में चैनपुर थाना क्षेत्र में गाड़ी पर बम से हमला हुआ. इससे गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. तभी भागने की फिराक में अमन साहू ने हथियार छिनकर पुलिस पर फायरिंग कर डाली. इसमें पुलिस का एक जवान भी घायल हुआ, जबकि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अमन वहीं ढ़ेर हो गया. यह तो रही अमन साहू के एनकाउंटर की कहानी. अब जानते हैं कि रांची से सटे ठकुरगांव के मतबे का रहने वाला एक सीधा-साधा लड़का अमन आखिरकार कैसे 17 साल के उम्र में अपराध की दुनिया में कदम रखा और देखते ही देखते गैंगस्टर बनकर झारखंड पुलिस के नाको दम करने लगा. (नीचे भी पढ़ें)
