Ranchi : कुख्यात अमन साहू को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पलामू जेल से गिरिडीह सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया है. हाल के कुछ दिनों से अमन गैंग के गुर्गो की गतिविधि काफी बढ़ गयी है. इसी को देखते हुए डीजीपी के आदेश पर यह कर्रवाई की गई. हालांकि, अमन साहू की गिरिडीह सेंट्रल जेल में शिफ्टिंग के साथ ही क्षेत्र में अपराध का ग्राफ बढ़ने का अंदेशा भी जताया जा रहा है. इसकी वजह अमन का जेल से ही अपना गैंग चलाना बताया जा रहा है. पूर्व में ही इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें पाया गया है कि अमन साहू को जहां शिफ्ट किया जाता है, वह से ही अपने अपराध के कारोबार को संचालित करने लगता है. अमन ने जेल से ही विभिन्न जिलों के व्यवसायियों को धमकी देने और रंगदारी वसूलने का भी काम किया है. यहां तक कि गिरिडीह केंद्रीय कारा में शिफ्ट किया जा रहा था, तब भी वह शांत नहीं बैठा था. वह जेल में फोन उपलब्ध कराने और कई तरह की छूट की मांग को लेकर तत्कालीन जेल अधीक्षक अनिमेष चौधरी और जेलर प्रमोद कुमार पर दबाव बना रहा था. इस बीच बुधवार को एनआईए की टीम ने भी अमन साहू के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. उसके दूसरे दिन गुरूवार को उसे पलामू से गिरीडीह सेंट्रेल जेल शिफ्ट कर दिया गया. (नीचे भी पढ़ें)