झारखंड : झारखंड में आतंक का पर्याय बना अमन साव आज सुबह-सुबह पलामू के ढोड़ा में पुलिस एनकाउंटर में मारा गया. उसे रायपुर जेल से रांची लाया जा रहा था. इस बीच ही उसने एक पुलिस वाले से हथियार छीन लिया था. इसके बाद ही पुलिस टीम की ओर से जवाबी फायरिंग करनी पड़ी. इस बीच ही अमन ढेर गया.
चैनपुर थाना क्षेत्र की है घटना
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि चैनपुर थाना क्षेत्र के ढोड़ा की है. पुलिस वैन पर बैठाकर अमन को पूछताछ के लिए रांची लेकर जा रही थी. बताया जा रहा है कि वह पुलिस का हथियार छिनकर भाग रहा था. इस बीच ही उसपर गोली चलाई गई थी.
100 से भी ज्यादा हैं मामले दर्ज
अमन साव की बात करें तो उसके खिलाफ झारखंड के अलग-अलग थानों में 100 से भी ज्यादा मामले दर्ज हैं. रांची के कोयला व्यापारी बिपिन मिश्रा और हजारीबाग एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव पर हुई गोलीबारी में भी अमन का ही नाम सामने आया था. अभी इन मामलों में पुलिस उससे पूछताछ ही करने वाली थी.
ईलाका सील
जिस जगह पर अमन साव पुलिस की एनकाउंटर में मारा गया है उस ईलाके को ही पुलिस की ओर से सील कर दिया गया है. यहां पर भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती कर दी गई है. लोगों के आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है. कई वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे.