रांची : झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने राजधानी रांची के नगडी स्थित केंद्रीय तसर अनुसंधान और प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित भारत में तसर रेशम उद्योग के समावेशी विकास विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर उन्होंने तसर उत्पादों एवं उनके प्रसंस्करण प्रक्रियाओं का अवलोकन किया. कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने पुस्तक एवं शोध पत्रों का विमोचन भी किया. साथ ही इस क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया.
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलता है बल
झारखंड के राज्यपाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि तसर रेशम उद्योग न केवल एक कृषि आधारित उद्योग है बल्कि यह जनजातीय समुदाय की परंपरा और संस्कृति का भी अभिन्न हिस्सा है. झारखंड इस उद्योग में देश का अग्रणी राज्य है. बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की आजीविका भी इससे जुड़ी हुई है. तसर रेशम उद्योग को पर्यावरण संवेदनशील एवं सतत विकास का उदाहरण बताते हुए कहा कि इससे न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिलता है बल्कि वन संरक्षण को भी बढ़ावा मिलता है.