झारखंड : राज्य के गढ़वा में पटाखे की एक दुकान में आग लगने से तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है. यह घटना रंका थाना क्षेत्र के गोदरमाना बाजार की है. गढ़वा के पुलिस प्रशासन के मुताबिक यहां पटाखे की एक दुकान में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है. आगे घटना की विस्तृत जानकारी का इंतजार है.