झारखंड : राज्य के गढ़वा जिले में एक बड़ा हादसा सामने आया है. घटना सदर थाना क्षेत्र के हरैया गांव की है. यहां आरा टोला में तालाब में डूबने से चार छात्राओं की मौत हो गई. इसमें इस घटना में 10 वर्षीय लाडो, अंकिता, पलामू की 18 साल की रोमा और लेस्लीगंज की 15 साल की मीठी शामिल है.
जानकारी के अनुसार चारों लड़कियां एक पारिवारिक कार्यक्रम में शरीक होने यहां आई थी. बताया जाता है कि सभी पास के ही एक तालाब में नहाने गयी थी. इसी दौरान वो गहरे पानी में चली गयी और एक के बाद एक चारों डूब गयी. इस घटना से देखते ही देखते गांव में अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने बचाव का काम शुरू किया. उसके बाद किसी तरह से चारों लड़कियों को तालाब निकालकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डाक्टरों ने सभी मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद जश्न के माहौल में मातम पसर गया.
पुलिस के निर्देश पर सभी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जहां से फिर से शव को परिजनों को सौंप दिया जायेगा. उधर परिजनों ने छठी का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है. चश्मदीदों के मुताबिक सभी लड़कियां एक दूसरे को बचाने के दौरान डूबती चली गयी.