झारखंड : सरकार और प्रशासन लगातार सड़क सुरक्षा को लेकर हर ओर सघन अभियान चला रहा है. बावजूद इसके सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा हादसा फिर एक बार गिरिडीह जिले में हुआ. यहां गिरिडीह-डुमरी मेन रोड पर मधुबन थाना क्षेत्र के लटकट्टो पिकेट के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन और बाइक के बीच भीषण टक्कर हो गई. फिर अनियंत्रित स्कॉर्पियो एक पेड़ से जा टकराई. इस दुर्घटना में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना बीते देर रात की है. इस दुर्घटना के बाद पुलिस ने सभी शव को कब्जे में लेकर मधुबन थाना में रख लिया है. आगे शवों के पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की तैयारी में जुट पुलिस जुटी हुई है. (नीचे भी पढ़ें)
घटना के संबंध में बताया जाता है कि तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के सामने आ रही बाइक की लाइट से स्कॉर्पियो चालक का संतुलन बिगड़ गया, उसके बाद बाइक को मारते हुए स्कॉर्पियो एक पेड़ से जा टकरारा. इस दुर्घटना में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और देखते ही देखते छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. कई लोग तो देर तक स्कॉर्पियो वाहन में फंसे रहें, जिन्हें कटर के प्रयोग से पुलिस ने वाहन से बाहर निकाला गया. बाइक सवार मृतकों की पहचान मधुबन थाना क्षेत्र के अटकी निवासी हुसैनी मियां और बबलू कुमार टुडू के रूप में की गयी है, जबकि स्कोर्पियो सवार लोगों की पहचान सोमेश चंद्रा, गोपाल कुमार और गुलाब कुमार के रूप में की गयी है. एक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. फिलहाल पुलिस की टीम मृतकों के परिजनों से संपर्क करने में जुटी हुई है. साथ ही, आगे की कार्रवाई की जा रही है.