-विधायक सरयू राय ने कहा : भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप है सरकार पर, विपक्ष नहीं बना पाया भ्रष्टाचार को मुद्दा
-स्थानीय नीति, रोजगार आदि के मुद्दे पर जनता को ठग रही है राज्य सरकार
– -शराब और खनन घोटाला 2015 से, उस वक्त के लोगों को दिया जा रहा है संवैधानिक पद
-भाजमो हर जिले का अलग घोषणापत्र तैयार करेगा, प्रदेश के लिए अलग होगा घोषणापत्र
Ranchi : भारतीय जनतंत्र मोर्चा के संरक्षक और जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कहा है कि राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं. इसके बावजूद विपक्ष भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाने में विफल रहा है. जाहिर है सरकार और विपक्ष, दोनों ही जनभावना के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. श्री राय बुधवार को यहां डोरंडा में भारतीय जनतंत्र मोर्चा की कोर कमेटी में अपनी बात रख रहे थे.
श्री राय ने कहा कि सरकार ने अपना खजाना चुनाव आने पर खोला. अब बड़ा सवाल यह है कि सरकार अब पैसा कहां से लाएगी ? बजट में तो है ही नहीं. उन्होंने कहा कि झारखंड का हर जिम्मेदार नागरिक जानता है कि इस सरकार पर भ्रष्टाचार के छींटे हैं. भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं. इसके बावजूद अलग-अलग धड़ों में बंटा विपक्ष भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाने में अब तक विफल रहा है. सिर्फ सरकार ही नहीं, विपक्ष भी झारखंड की जनता को ठग रहा है. लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ किया जा रहा है. स्थानीय नीति, रोजगार और आरक्षण जैसे मुद्दे रह-रह कर उठाए जाते हैं. इन मुद्दों को उठाने का मकसद जनता को सिर्फ बेवकूफ बनाना होता है. यह सरकार इन मुद्दों पर जनता को बेवकूफ ही तो बना रही है. (नीचे भी पढ़ें)
श्री राय ने कहा कि शराब घोटाला आज का घोटाला नहीं है. यह 2015 से ही चल रहा है. 2015 से ही खनन घोटाला भी चल रहा है. कई मामलों मे चार्जशीट मे 2015 से अब तक का जिक्र है पर उस समय के लोगों को संवैधानिक पद दिया जा रहा है. भ्रष्टाचार की महिमा ऐसी कि देश की सबसे बड़ी पार्टी भी सीता-गीता पर भी भ्रष्टाचार का आरोप होने के बाद भी एक बड़े दल को उन्हें अपने साथ लेने में कोई परहेज नहीं किया.
श्री राय ने कहा कि भारतीय जनतंत्र मोर्चा के पदाधिकारी 15 जुलाई से 15 अगस्त तक प्रदेश के सभी नगरपालिका/ विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे और लोगों के फीडबैक के आधार पर प्रदेश स्तर का घोषणा पत्र तैयार करेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि विधानसभा चुनाव स्थानीय मुद्दों पर केंद्रित होगा, लिहाजा हम लोग जिलावार घोषणा पत्र भी तैयार करेंगे ताकि सामान्य लोगों की समस्याओं को उचित स्थान मिल सके. उन्होंने कहा कि हम लोग राज्य की जनता को तीसरा विकल्प देंगे. भारतीय जनतंत्र मोर्चा कम से कम 30 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. मोर्चा सभी व्यक्तियों-सहमत पार्टियों के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेगा. (नीचे भी पढ़ें)
मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि रांची लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के अलावा नौ केंद्रीय मंत्री तथा कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को चुनाव प्रचार करना पड़ा. इससे आप अंदाजा लगाएं कि रांची लोकसभा क्षेत्र में चुनाव कैसे हुए थे. उन्होंने कहा कि मुझे कुछ राजनीतिक दलालों ने भाजपा में शामिल होकर विधानसभा चुनाव लड़ने का प्रस्ताव भी दिया था. मैंने उन पर ध्यान नहीं दिया. आज की तारीख में हमारे कार्यकर्ताओं में विधानसभा चुनाव के लिए जोश-खरोश तो है ही, दम और खम भी है. झारखंड की जनता भारतीय जनतंत्र मोर्चा और सरयू राय को आशा भारी निगाहों से देख रही है. उन्होंने कहा कि अब राजनीति का चेहरा विद्रूप हो चला है. आज इंसान नहीं, हिन्दू और मुसलमान पैदा हो रहे हैं. यह हिंदू और मुसलमान का चक्कर विद्रूप राजनीति की ही परिणति है.
मोर्चा के उपाध्यक्ष पीएन सिंह ने कहा कि हर बार का चुनाव कुछ नया सिखा कर जाता है. धर्मेन्द्र तिवारी जब लोकसभा का चुनाव रांची से लड़ रहे थे तब मैंने बहुत करीब से दो प्रचलित धाराओं के बीच तीसरे धारा को उभरते देखा था. यह तीसरी धारा भारतीय जनतंत्र मोर्चा है. मोर्चा के केंद्रीय महासचिव आशीष शीतल मुंडा ने सुझाव दिया कि हर विधानसभा में पांच-पांच बेदाग उम्मीदवारों की सूची तैयार करनी चाहिए. उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि सभी जिलों में जिला सम्मेलन आयोजित कर संगठन का विस्तार करना उचित होगा.
डोरंडा में संपन्न कोर कमेटी की बैठक में केंद्रीय उपाध्यक्ष पी एन सिंह, मुकेश पांडे, केंद्रीय महासचिव आशीष शीतल मुंडा , संजीव आचार्य, केंद्रीय सचिव सोमेन दत्ता , मनोज सिंह के साथ सभी जिला अध्यक्ष मौजूद थे. स्वागत भाषण रांची के जिलाध्यक्ष अशोक ठाकुर तथा धन्यवाद ज्ञापन व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुशील कुमार ने किया.