Home » Jharkhand Government cabinet meeting : कैबिनेट की बैठक में कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने की स्वीकृति, कुल 18 प्रस्तावों पर लगी मुहर
Jharkhand Government cabinet meeting : कैबिनेट की बैठक में कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने की स्वीकृति, कुल 18 प्रस्तावों पर लगी मुहर
Jharkhand : झारखंड सरकार की कैबिनेट में कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने की स्वीकृति समेत कुल 18 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई. इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की. मौके पर स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. कैबिनेट की इस बैठक में दुमका एयरपोर्ट से क्षेत्रीय संपर्कता की नियमित उड़ानों के लिए सीएनएस एटीएम की सेवा के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ समझौता करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई. वहीं, राज्य कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने की स्वीकृति दी गई. पारा मेडिकल जिला स्तरीय नियमावली बनाने की स्वीकृति दी गई. साथ ही प्रस्ताव पारित किया गया कि राज्य सरकार मामले से जुड़े सभी अनुसंधानकर्ता को मोबाइल सुविधा उपलब्ध कराएगी. अनुसंधानकर्ता को 25 हजार रुपये तक के मोबाइल फोन उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं, बैठक के दौरान वित्तीय वर्ष 2024-25 से 2029-30 तक माध्यमिक विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षा के लिए 94 करोड़ 50 लाख रुपये मंजूर किए गए.