Ranchi : झारखंड सरकार की कैबिनेट बैठक आज मंगलवार की शाम चार बजे प्रोजेक्ट भवन में होगी. यह बैठक कई मायनों में अहम मानी जा रही है. खासकर, कर्मचारियों की निगाहें इस बैठक पर टिकी हुई है. क्योंकि उनके लिए स्वास्थ्य बीमा पर सरकार बड़ा फैसला ले सकती है. मालूम हो कि पिछले कैबिनेट की बैठक में राज्य सरकार ने राज्य कर्मियों के लिए 5 लाख तक के स्वास्थ्य बीमा योजना देने का फैसला लिया था. बावजूद इसमें कुछ त्रुटियां रह गई थी. उसी को लेकर आज की बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इस बैठक में योजना से जुड़ी त्रुटियों को संशोधित कर फिर से पेश किया जाना है. राज्य सरकार के प्रस्ताव के अनुसार झारखंड राज्य कर्मचारी सेवा निवृत एकेडमी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अपना उपचार करवा पाएंगे इसके लिए राशि की कोई भी सीमा नहीं रहेगी. (नीचे भी पढ़ें)
बताया जाता है कि इस बीमा योजना को ट्रस्ट मोड पर लागू किया जाएगा. इसके अनुसार सामान्य बीमारियों में 5 लाख जबकि गंभीर बीमारी होने पर 10 लाख रुपए तक का कैशलेस उपचार की सुविधा राज्य कर्मियों को मिलेगी. इसके साथ ही सामान्य बीमारी में भी अगर किसी का 5 लाख से अधिक उनके इलाज में खर्च हो जाता है तो ऐसी स्थिति में सरकार ही उस पैसे का वहन करेगी. ट्रस्ट मोड पर उपचार के लिए 5 लाख तक बीमा कंपनी देगी. बाकी की शेष राशि सरकार देगी. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने इस संशोधन प्रस्ताव पर अपनी मंजूरी दे दी है. आज कैबिनेट की बैठक में इसे पेश किया जाएगा. अब तक 2 लाख राज्य कर्मियों और पेंशनरों ने इस बीमा का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. मालूम हो कि स्वास्थ्य योजना का लाभ लेने के लिए कर्मचारियों को मेडिकल भत्ता के रूप में जो राशि दी जाती है उसमें से 500 रुपये की कटौती की जाएगी. उसके साथ ही अगर सेवा निवृत कर्मचारी इस योजना से जुड़ना चाहते हैं तो उन्हें सालाना 6000 रुपये एक मुश्त में देने होंगे.