रांची : भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुये झारखंड सरकार की ओर से अब 21 जून तक स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. इसके पहले सरकार की ओर से यह आदेश दिया गया था कि सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल 17 जून तक बंद रहेंगे. भीषण गर्मी का प्रकोप अभी तक कम नहीं होने के कारण सरकार की ओर से इस तरह का निर्णय लिया गया है.
झारखंड सरकार की ओर से 8वीं कक्षा तक के बच्चों के लिये ही इस तरह का आदेश जारी किया गया है. 9वीं से 12वीं तक के बच्चे स्कूल जा सकते हैं.
19 जून से खुलने वाली थी स्कूल
सभी स्कूलों की ओर से 19 जून को स्कूल खोलने की योजना बनायी गयी थी, लेकिन मौसम का साथ नहीं मिल पाने के कारण एक बार फिर से स्कूल खुलने की तिथि बढ़ा दी गयी है. सरकार ने छोटे बच्चों को ध्यान में रखते हुये इस तरह का निर्णय लिया गया है.
सुबह 7 से 11 बजे तक चलेगी 8वीं से 12वीं की कक्षायें
सरकार की ओर से पहले से ही आदेश दिया गया है कि 9वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षायें सुबह के 7 बजे से लेकर 11 बजे तक ही चलेंगी.
46 डिग्री को भी पार कर गया तापमान
झारखंड राज्य के तापमान की बात करें तो रविवार को तो 46 डिग्री को भी पार कर गया है. यह तापमान गोड्डा जिले का है. बाकी जिले की बाच करें तो सभी का तापमान 40 के पार है. झारखंड में हीटवेव की स्थिति जारी है.