पोटका : पोटका के जुड़ी खेल स्टेडियम में परिवर्तन यात्रा को लेकर सभा का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, ओडिशा के पूर्व केंद्रीय मंत्री विश्वेश्वर टुडू, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, सांसद विद्युत वरण महतो, एसटी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता उपेंद्र सरदार आदि मौजूद थे. बारिश के बावजूद परिवर्तन रैली में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. लोग छाता लगाकर और कुर्सी को सिर पर रखकर अतिथियों का सम्बोधन सुना. रोजगार का वादा भुल गई सरकार- सांसद
सांसद विद्युत वरण महत्व ने कहा कि झारखंड सरकार ने 5 साल में एक भी माइंस न उद्योग खुले. पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा भी सरकार भूल गई. यह भ्रष्टाचार एवं घूसखोरी वाली सरकार है. इस सरकार को परिवर्तन करना है.
पीएम मोदी में है घुसपैठिए को हटाने का दम- चंपाई
पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने कहा कि झारखंड में बड़े तादाद में घुसपैठिए प्रवेश कर चुके हैं. उसे हटाने का दम एकमात्र भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को है.
महिलाओं को प्रति माह नहीं मिल रहा 2000 रुपये
परिवर्तन यात्रा के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि युवाओं का हत्यारा है झारखण्ड सरकार. 600 युवाओं की बहाली के नाम पर 5 लाख युवाओं को मैदान में दौड़ाया. इसके कारण 17 युवाओं की मौत हो गई. झारखंड मुक्ति मोर्चा के आते ही हेमंत सोरेन ने कहा था कि महिलाओं को 2 हजार प्रतिमाह दिया जाएगा. मगर वह अबतक नहीं दिया गया. राज्य सरकार आंदोलनकारियों के लिए कुछ नहीं किया. मैंने आंदोलनकारी के लिए एक कमीशन का गठन किया था. फलस्वरुप आज आंदोलनकारियों को पेंशन मिल रही है. झारखंड सरकार युवाओं को रोजगार देने के नाम पर सपना चकनाचूर कर रही है.
लोगों का मिल रहा अपार समर्थन
इस दौरान एसटी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता उपेंद्रनाथ सरदार उर्फ़ राजू सरदार ने कहा कि लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है. परिवर्तन यात्रा में भीड़ से यह प्रतीत होता है कि झारखंड में परिवर्तन की लहर है और कोल्हान के 14 सीटों पर कमल खिलेगा. झारखंड में भाजपा की सरकार आएगी. इस दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व विधायक मेनका सरदार, मनोज सरदार, गणेश सरदार, देवी कुमारी भूमिज, सचिंद बारीक़, लव सरदार, सूरज मंडल समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.