रांची : राजधानी रांची स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य सरकार किसानों के साथ वादा खिलाफी कर रही है. चुनाव के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस ने किसानों से 3200 रुपये प्रति क्विंटल धान की खरीदारी का वादा किया था. सरकार बनने के बाद किसानों से 2400 रुपये प्रति क्विंटल धान की खरीदारी कर रही है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वादे के अनुरूप किसानों को प्रति क्विंटल 800 रुपये की कटौती राज्य सरकार कर रही है.
1800 से 1900 में बेचने को हैं मजबूर
पैक्स और लैंप्स में किसानों के साथ वजन में भी कटौती की जा रही है. उन्होंने ने कहा कि धान खरीद केंद्र पर अव्यवस्था के कारण किसानों को दिन-दिन भर इंतजार करना पड़ रहा है. वे थक हारकर बाजार में 1800से 1900 रुपये प्रति क्विंटल धान बेचने के लिए मजबूर हो रहे हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार से आग्रह करना चाहते हैं कि किसानों के हित में और अपने चुनावी घोषणा के अनुरूप धान की खरीदारी की जाए ताकि झारखंड के किसान आत्मनिर्भर बन सके.
केंद्र सरकार सब्सिडी के तहत किसानों को उर्वरक उपलब्ध कराएगी
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को आप निर्भर बनाने के लिए कई तरह की योजनाएं चल रही है. इसके तहत किसानों को साल में 600 रुपये दिए जा रहे हैं. डीएपी की बढ़ती कीमतों को देखते हुए केंद्र सरकार ने सब्सिडी के तहत किसानों को उर्वरक उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है.